एडीजी ने दिलाई ईमानदारी व सत्यनिष्ठा की शपथ

बरेली। केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत एडीजी रमित शर्मा ने शनिवार को जोन कार्यालय मे तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को ईमानदारी व सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस दौरान एडीजी रमित शर्मा ने बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के क्रम मे सरकारी मंत्रालयों और विभागों को सतर्कता व सुधार पर आधारित गतिविधियों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए है। जिनमें प्रमुख रूप से क्षमता विकास, प्रशासनिक सुधार, नियमावली का अद्यतन, लंबित शिकायतों का त्वरित निस्तारण और डिजिटल उपस्थिति को मजबूत बनाना शामिल है। इसी परिपेक्ष्य मे उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को जीवन के सभी क्षेत्र में ईमानदारी व कानून के पालन, भ्रष्टाचार उन्मूलन, पारदर्शिता व जनहित की शपथ दिलाई। इस दौरान स्टाफ अफसर धर्मेन्द्र कुमार राय, पीआरओ अशोक कुमार, इंस्पेक्टर गीतेश कपिल, विप्लव शर्मा, मनोज त्यागी, उप निरीक्षक अनुराग मिश्रा समेत जोन ऑफिस का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *