बरेली। एडीजी रमित शर्मा, एसएसपी अनुराग आर्य समेत कई पुलिस अधिकारियों ने शनिवार रात बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा मे पैदल गश्त की। वनखंडीनाथ मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। वनखंडीनाथ मंदिर से गोसाई गौटिया तिराहा, अल्वी चौराहा, शाहनूरी, हरी शाह की मजार, कब्रिस्तान तिराहा, मौर्य गली होते हुए चक चुंगी तक पैदल भ्रमण किया गया। इस दौरान हिंदू-मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध नागरिकों से वार्ता की और त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए सौहार्द और भाईचारा बनाने की अपील की। भ्रमण के दौरान ड्रोन के माध्यम से निगरानी की गई। कांवड़ मार्ग पर रास्तों मे पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए।।
बरेली से कपिल यादव