एडीएम ने शीशगढ़ के हॉटस्पॉट एरिया व गौशाला का निरीक्षण

शीशगढ़, बरेली। रविवार को कस्बा शीशगढ़ के हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण करने के लिये एडीएम प्रशाशन बीके सिह पहुंच गए तो कस्बे में हड़कंप मच गया। लॉकडाउन की खुलेआम पुलिस के सामने दुकानदार दुकाने खोलकर बिना मास्क लगाए धज्जिया उडा रहे। जिसे देख दंग रह गए। एडीएम प्रशाशन ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जो दुकानदार कानून या कोविड 19 के नियमो का उलंघन कर रहा है उसका चलान करे। पुलिस को आते देख एक चाट पकौड़ी विक्रेता हॉटस्पॉट गली की बल्ली हटाकर अंदर भाग गया। कस्बे के स्वागतद्वार पर रंगाई पुताई, साफ सफाई व कस्बे की मेन सड़क की हालत देख उसको ठीक कराने के लिए निर्देश दिए और नगर पंचायत अधिशाशी अधिकारी नूरजहां, चेयरमैन पति मतीन अहमद, लिपिक नबाब अहमद से कोरोना पॉजिटिव आये लोगो की जानकारी की और होम आइसोलेट किये गए नगर पंचायत के कर्मचारी के घर पर कोविड 19 के उपचार हेतु मिलने बाली सुबिधाओं के बारे में पूंछतांछ की। इसके बाद अधूरी पड़ी गौशाला का निरीक्षण किया। लेखपाल लोकेंद्र से पूंछा किसने जगह को चिह्नित किया। नगर पंचायत ईओ ने बताया कि प्रशाशन को पहले ही रिपोर्ट भेजी जा चुकी थी। इसलिए निर्माण कराया गया था। एडीएम ने दूसरी जगह चिह्नित करने को कहा। कस्बा में बन रहे एमआरएफ कूड़े का पॉइंट को अधूरा देख जल्द काम पूरा कराने को कहा। बताया कि कस्बे की आबादी के हिसाब से एक पॉइंट और दूसरी जगह लगाये। जिससे दो भागों बंट जाएगा। स्वास्थ विभाग के सुपरबाइजर डॉ विवेक आर्य से कस्बे में चल रही टीमो की जानकारी की बताया कि तीन टीमें इस समय काम पर जिनके पास कोविड 19 से संबंधित सभी उपकरण उप्लब्ध है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *