आजमगढ़- गैर प्रान्त से आये व्यक्ति को असावधानी महँगी पड़ गयी। शुक्रवार की सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के आराजीबाग स्थित एक शॉपिंग काम्प्लेक्स में लगे एक्सिस बैंक के एटीएम में एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये छीन कर 02 युवक फरार हो गए। घटना सुबह साढ़े 09 बजे की है। गुजरात के बड़ौदा जिले के रहने वाले मोहम्मेद यासीन यहां मिल्लत नगर स्थित मस्जिद में जमात में आए हैं। अपने एक अन्य साथी के साथ यासीन आज सुबह एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे, उन्होंने बताया की वहां पहले से ही दो युवक मौजूद थे। पहली बार कार्ड लगाने पर पैसा नही निकला तो एक युवक ने खुद को सिक्योरिटी गार्ड बता यासीन से बोला लाइये मैं निकाल देता हूँ और उसने कार्ड लगा कर उन्हें वापस किया लेकिन जैसे ही पैसा निकला उक्त युवक और उसका साथी यासीन को धक्का मार कर पैसे ले भाग गए। घबराए यासीन शोर भी न मचा सके। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल बगल में स्थित ब्रम्हस्थान चौकी पुलिस को दिया। गुजरात निवासी पीड़ित को हिंदी बोलने में काफी दिक्क्त रही थी फिर भी किसी तरह मामला समझ चौकी इंचार्ज पंकज यादव ने घटना स्थल पर पंहुच जायजा लिया। इसके बाद बदमाशों के भागने वाले मार्ग पर एक भवन में लगा सीसीटीवी कैमरा ढूंढ कर पीड़ितों के साथ फुटेज खंगाला। पुलिस की कवायद रंग लाई और सीसीटीवी फुटेज में बेतहाशा भागते हुए दोनों बदमाश पीड़ित द्वारा पहचान लिए गए। चौकी इंचार्ज ने बताया की आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़