बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ठग ने एटीएम बदलकर ग्रामीण के एकाउंट से 24,500 रुपये निकालने के मामले में पुलिस जांच में लगी रही। इधर पीड़ित ने सीबीगंज से ठग को पकड़ लिया। हालांकि उसके साथी फरार हो गए। जानकारी के अनुसार मीरगंज के सिंधौली गौटिया निवासी रूपचंद को मंगलवार को फतेहगंज पश्चिमी की यूनियन बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गए थे। आरोप है कि वहां तीन युवकों ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर 24,500 रुपये निकाल लिए थे। रूपचंद ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर उन्हें घर भेज दिया। रूपचंद ने बताया कि बुधवार को वह सीबीगंज गए थे। वहां उन्हें आरोपी ठग बाइक पर जाते दिखे। उन्होंने एक ठग को पकड़ लिया जबकि उसके साथी फरार हो गए। रूपचंद ने उसे सीबीगंज पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उसे सीबीगंज थाने से फतेहगंज पश्चिमी थाने ले आई। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि आरोपी गांव पचतौर का निवासी है। उससे पूछताछ की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
