आजमगढ़- पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान तलाशी के अंतर्गत चौकी इंचार्ज लालगंज अनिरुद्ध कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को मसीरपुर तिराहा के पास बैंक आफ बड़ौदा के निकट से तीन व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह लोग एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगों को झांसा देकर कार्ड बदल लेते थे तथा उनका पिन कोड जानकर पैसा निकाल लेते थे। पुलिस के अनुसार यह लोग एटीएम के आसपास से सीधे-साधे लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर धोखे से उनका पिन कोड देखकर उनके एटीएम से पैसा निकाल लेते थे। पकड़े गए लोगों में अरशद उर्फ बबलू पुत्र मुश्ताक निवासी लपरी थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर, अमरेश यादव पुत्र देवराज निवासी मुडेला थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर, सुरेंद्र पुत्र राम अवध निवासी प्रसाद का पूरा थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से विभिन्न बैंकों के 17 एटीएम कार्ड तथा 1910 रूपया नकद भी बरामद किया है। बरामद करने वाली टीम में अनिरुद्ध कुमार सिंह चौकी प्रभारी लालगंज, उप निरीक्षक शंकर कुमार यादव, कांसटेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल शिवनारायन थे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़