शाहजहांपुर – पुलिस कप्तान के०बी० सिंह के निर्देश पर अपराधियों की धर पकड़ का अभियान जारी है ,इसी के तहत पुलिस की इंटलीजेंस टीम व कोतवाली पुलिस के सयुक्त अभियान के तहत इलाहबाद बैंक के पास ग्राहक से एटीएम बदलकर रुपये उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में सफलता पाई । पुलिस ने इंट्रोगेशन के दोनो के पास से अलग अलग बैंकों के 65 एटीएम कार्ड भी बरामद करने में सफलता पाई । मीडिया को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया पकडे गए अपराधी अकित पांडे व उसका साथी रजत यादव एक प्लान के तहत एटीएम से पैसे निकलने वाले लोगो को विश्वास में लेकर पहले उनका एटीएम कार्ड हाथ में लेते थे ं फिर जेब से वैसा ही कार्ड निकालकर उसको दे देकर उनका पासवार्ड जानकर लोगो की रकम निकाल लेते थे ,। पुलिस ने इनके पास से अलग अलग बैंकों के 65 एटीएम कार्ड भी बरामद किए । साथ ही बीस हजार रूपए नकद की धनराशि व शस्त्र भी बरामद करने में सफलता पाई । पुलिस टीम में क्राइमब्रांच के प्रभारी क्रांतिवीर ,व दरोगा आसिफ अली , राकेश यादव , जितेंदर , सहित कई पुलिस कर्मी शामिल रहे।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा