बड़ागॉव वाराणसी – बड़ागॉव बाजार में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसा निकालते समय एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने कई बार में बहत्तर हजार रूपये निकाल लिये । भुक्तभोगी युवक ने आज स्थानीय थाने में अञात जालसाजों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
बड़ागॉव थानाक्षेत्र के कुड़ी गांव निवासी परवेज अख्तर ६ अप्रैल को दोपहर में एटीएम से पैसा निकालने बड़ागॉव बाजार स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में गया और दस हजार रूपया निकाला इसके बाद पांच सौ रूपया पुन: निकालने लगा तो पैसा न निकलने पर पिछे खड़े तीन अञात युवको ने सहायता करने के नाम पर उसका एटीएम कार्ड मांग लिये और कार्ड एटीएम में लगाने के बाद परवेज से कोड नंबर डालने को कहा नंबर डालते समय ही जालसाज उसका एटीएम कार्ड बदल दिये और कोड नंबर जानकारी कर लिये । कल जब परवेज बड़ागॉव के स्टेट बैंक में अपना खाता चेक कराने गया तो पता चला उसके खाते से अब तक ७२ हजार रूपया निकाल लिया गया है उसने तुरंत अपना खाता लाक करवाते हुये एटीएम कार्ड की जांच करवाया तो वह एटीएम भदोही के किसी महिला का निकला ।
रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव