पिंडरा/वाराणसी- बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कठिराव के एटीएम से सोमवार को एक युवक ने झांसा देकर महिला के खाते से 10 हजार रुपए निकाल लिया।घटना सुबह 12 बजे की है।
मलहथ गांव निवासिनी सरिता ने जब 10 हजार रूपये निकालने उक्त शाखा से सटे एटीएम में पहुची तो वहा पहले से खड़ा एक युवक ने महिला की मदद करने के लिए उससे एटीएम लेकर पिन पूछा और कहा कि पैसा कैशियर के पास पहुच गया, वहां से ले लीजिए। जब महिला अंदर बैंक में पहुची तब तक वह कार्ड व पैसे लेकर गायब हो चूका था । महिला रो रोकर गुहार लगाई लेकिन कोई मदद नही हो पाई। जबकि पुलिस भी वही बैंक ड्यूटी पर थी।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल