एटीएम काटने वाले बदमाशों की मिली सीसीटीवी फुटेज

बरेली। शहर के कोहड़ापीर में एचडीएफसी बैंक का एटीएम उखाड़ने वाले बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गई है। वीडियो में तीन बदमाश देखने की बात पुलिस ने कही है जबकि और बदमाश एटीएम के बाहर खड़ी कार में होने की भी आशंका जताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम भी बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं। पुलिस घटनास्थल के आसपास की भी सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है। गौरतलब है कि प्रेमनगर में नैनीताल रोड पर सूर्या बारात घर के सामने एचडीएफसी बैंक का एटीएम है जिस पर शनिवार की रात 2:30 बजे असलहो से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोल दिया था। बदमाशों ने एटीएम में रस्सी बांधकर उसे गाड़ी से खींचकर उखाड़ लिया था। जिसके बाद एटीएम मशीन को गाड़ी में लोड करने के दौरान प्रेमनगर थाने की चीता मोबाइल मौके पर पहुंच गई थी। सिपाही गिरीश और राशिद की ललकारने पर बदमाशों ने पुलिस कर्मियों को डराने के लिए हवाई फायरिंग की। बदमाश नैनीताल की ओर फरार हो गए थे। घटना की जानकारी कंट्रोल रूम पर मिलने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशो की घेराबंदी शुरू कर दी थी। जिसके बाद बदमाश भोजीपुरा के जादौपुर गांव में गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे। रविवार को लॉकडाउन होने के कारण पुलिस को बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल पाई थी। सोमवार की सुबह पुलिस बैंक की मैन ब्रांच पहुंच गई। जहां पुलिस को बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज मिली। सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश दिखाई दे रहे हैं जबकि अन्य बदमाश कार में बैठे होने की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है। बदमाशों ने एटीएम को काटने और उसे कार में ले जाने की कोशिश की थी। वह कार यूके 06 यू 3961 नंबर की सफारी सुभाषनगर थाना क्षेत्र में बीडीए कॉलोनी निवासी दया हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर दीपक गुप्ता की है जो 24 अगस्त को सुभाषनगर से चोरी हो गई थी। यही वजह है कि पुलिस एटीएम उखाड़ने के मामले में बदमाशों का सुभाषनगर में कनेक्शन तलाश कर रही है।

एटीएम उखाड़ने और पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश जारी है। बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज मिली है। जिसमें वह साफ दिखाई नहीं दे रहे हैं। हमारी टीम के साथ ही क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम भी कार्य कर रही है। जल्दी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
– दिलीप सिंह सीओ प्रथम

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *