बरेली। कोहाड़ापीर में एचडीएफसी बैंक का एटीएम उखाड़ने वाले बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच को भी अब तक इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस लोकल कनेक्शन खंगालने में जुटी है। गौरतलब है कि प्रेमनगर में नैनीताल रोड पर सूर्या बारात घर के सामने एचडीएफसी बैंक का एटीएम है। जिस पर शनिवार की रात 2:30 बजे असलहों से लैस बदमाशों ने धावा बोल दिया था। बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़ने के बाद गाड़ी में लोड कर रहे थे। इसी दौरान प्रेमनगर थाने की चीता मोबाइल मौके पर पहुंच गई थी। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस कर्मियों को डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की थी। इसके बाद नैनीताल की ओर फरार हो गए थे। घटना की जानकारी कंट्रोल रूम पर मिलने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी थी। इसके बाद बदमाश जादौपुर गांव में गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे। इसके बाद से ही पुलिस, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है लेकिन अब तक पुलिस को कोई ऐसा क्लू नहीं मिला है। जिससे बदमाशों तक पहुंचा जा सके। पुलिस चोरी की कार से हुई घटना में लोकल बदमाशों का भी शामिल होना मान रही है। अब पुलिस घटना से पहले की क्षेत्र में आसपास के फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों का चेहरा बेनकाब हो सके।।
बरेली से कपिल यादव