एटीएम उखाड़ने की कोशिश करने वाले गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

बरेली। एचडीएफसी बैंक का एटीएम उखाड़ने की कोशिश करने वाले गिरोह के 4 बदमाशों को प्रेमनगर पुलिस, सर्विलांस सेल व एसओजी की टीम ने मिलकर गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक सेंट्रो कार, टू चैन तार के अलावा चाकू, तीन तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं। बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से बातचीत में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने यह खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पांच जून की रात प्रेमनगर थाना क्षेत्र में सूर्य बैंकट हॉल के सामने एचडीएफसी बैंक को उखाड़ने की कोशिश कर रहे बदमाश पुलिस को देखकर फरार हो गए थे। पकड़े गए बदमाशों में आकाश उर्फ आदित्य मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा निवासी गौतमबुद्धनगर, विशाल गंगवार पुत्र ओमेंद्र गंगवार, सचिन गंगवार पुत्र वीर सिंह गंगवार निवासी नंदपुर थाना शेरगढ़, वेदप्रकाश श्रीवास्तव पुत्र अनूप राम श्रीवास्तव निवासी सिमरा थाना बहेड़ी ने पूछताछ के दौरान बताया कि कई दिनों से बड़ी गाड़ी चिन्हित कर एटीएम लूटने का इरादा था। लेकिन एटीएम को ले जाने के लिए एक बड़ी गाड़ी का इंतजाम करने को अपने साथी मोनू उर्फ डॉन पुत्र सुरेश निवासी प्रहलादपुर थाना शेरगढ़ के साथ मिलकर सफारी गाड़ी चोरी की और उसे रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप के पास खड़ी कर दी। वहां की पुलिस लावारिस समझ कर गाड़ी को थाने ले गई। इसके बाद भोजीपुरा से एक अन्य सफारी गाड़ी चोरी की। परंतु गाड़ी खराब हो जाने की वजह वजह से वह भी छोड़नी पड़ी। इसके बाद बदायूं रोड पर दया हॉस्पिटल के सामने से एक अन्य सफारी गाड़ी चोरी कर बीती 5 जून को सूर्या बैंकट हॉल के पास लगे एटीएम को उखाड़ लिया था। एटीएम मशीन को गाड़ी में लौट रहे थे तभी पुलिस का सायरन सुनाई दिया। पकड़े जाने के डर से एटीएम मशीन छोड़कर भाग गए। घटना का अनावरण प्रभारी निरीक्षक बलवीर सिंह थाना प्रेमनगर, उप निरीक्षक जावेद खान प्रभारी सर्विलांस, उप निरीक्षक फतेहसिंह सर्विलांस, उप निरीक्षक अब्बास हैदर, गिरीश जोशी, श्याम सिंह एसओजी ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *