बरेली। फिट इंडिया टीचर्स स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मे एटा के शिक्षकों ने रायबरेली को हरा दिया। जीत के बाद एटा के बेसिक शिक्षकों ने जमकर डांस किया। स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मे एटा ने रायबरेली को 38 रनों से हरा दिया। स्टेडियम में एटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मनीष दुबे ने 55 और अंकित ने 48 रन बनाए। बदले मे रायबरेली की टीम 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। मनीष ने गेंदबाजी मे भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए। अतुल ने तीन और जयप्रकाश ने दो विकेट चटकाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल सक्सेना और मोहम्मद कलीमुद्दीन ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। बदायूं के सुहैल को मैन आफ द टूर्नामेंट और मनीष को मैन आफ द मैच चुना गया। फिट इंडिया टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष केसी पटेल, सचिव अनवर हुसैन, नवल किशोर, पुष्पराज, सुनील, धीरेंद्र सिंह, सूरज, पदमजा सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन राजीव लोचन शर्मा ने किया। टूर्नामेंट की शुरुआत में विजेता टीम के लिए 51 हजार रुपये, उपविजेता के लिए 21 हजार और मैन आफ दि मैच के लिए 11000 रुपये तय हुए थे। बारिश के चलते आयोजन दो बार हुआ तो आयोजकों ने कैश प्राइज खत्म कर दिया। मैच जीतने के बाद एटा के कप्तान मंच पर ही कैश प्राइज मांगने लगे। आयोजकों के लाख समझाने के बाद भी एटा के शिक्षक तैयार नहीं हुए। मुख्य अतिथि के सामने ही शिक्षक हंगामा करने लगे। कैश प्राइज लेने की धमकी भी देने लगे। काफी देर तक जुबानी जंग चलती रही। बड़ी मुशिकल से मामला शांत हुआ।।
बरेली से कपिल यादव