एचटी लाइन टूटकर गिरने से 15मवेशियों की मौत-

*भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सोनेंद्र राणा ने मौके पर पहुंचकर विदेश के लिए मुआवजे की मांग को लेकर अधिकारियों से की वार्ता

सहारनपुर:तहसील बेहट क्षेत्र के गांव करौंदी में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते जर्जर हुई एचटी लाइन टूट कर गिर गई-लाईन में आये करंट की चपेट में आने से गांव के ही सुखबीर की नौ भेड़- चार बकरी सहित दो गाय की मौत हो गई-जबकि करंट की चपेट में आने से तीन ग्रामीण भी घायल हो गए-ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने पूर्व में जर्जर हुई विद्युत लाइन को बदलवाने के लिए विभाग के अधिकारियों से मांग की थी-लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा लाइन नही बदलवाई गई- ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ भारी रोष व्यापत है-पीड़ित ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है-सूचना मिलते ही भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सोनेंद्र राणा भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को हादसे की जानकारी दी- उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में ऊर्जा मंत्री से शिकायत करेंगे और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *