Breaking News

एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुआ जबरदस्त संघर्ष: संघर्ष में आधा दर्जन महिला पुरुष हुए घायल

*झगड़े की सूचना पुलिस को भी दी गई मगर पुलिस की तरफ से इंसाफ न मिलता देख पीड़ित परिवार आज क्षेत्र विधायक से मिला जहां विधायक ने कार्यवाही का दिया आश्वासन

मुजफ्फरनगर – जनपद मुज़फ्फरनगर के कस्बा शाहपुर में बीते दिनों दिंनाक 6/5/2020 को क्षेत्र के गांव रसूलपुर जाटान में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जबरदस्त संघर्ष हो गया था जिसमे पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस को भी मामले की सूचना दी थी मगर पुलिस ने पीड़ितों की कोई भी सुनवाई नही की जिस पर आज पीड़ित परिवार क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक से उनके आवास पर मिले जहां विधायक ने पीड़ितों को इंसाफ दिलाये जाने का आश्वासन दिया है।

दरअसल मामला जनपद मु0 नगर के थाना शाहपुर अंतर्गत गांव रसूलपुर जाटान का है जहां के रहने वाले भोपाल पुत्र भँवर सिंह ने बताया की मामला बीते दिनों दिनांक 6/5/2020 की दोपहर का है जब हमारे गांव के ही तथा हमारे घर के सामने रहने वाले पड़ोसियों विपिन पुत्र बिंदर, रोहित पुत्र बिंदर, पप्पन पुत्र इन्द्रराज ,सोना पत्नी इन्द्राज , शशि पत्नी पप्पन , रोबिन पुत्र ऋषि पाल , ऋषि पाल पुत्र इन्र्दराज आदि ने एक राय होकर हमारे साथ लाठी डंडों, धार दार हथियारों हमला कर हमे व् हमारे परिवार को घम्भीर घायल कर दिया था जिसकी हम लोगों द्वारा तत्काल ही स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल को भी सूचना दी थी ।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मोके पर पहुंची और हमारे सभी घायलों को उठाकर पहले थाना शाहपुर व् बाद में सी एच सी शाहपुर ले गई जहां सभी घायलों का इलाज किया गया जिनमे तेजपाल पुत्र भवँर सिंह उम्र 48 वर्ष , भोपाल पुत्र भँवर सिंह , काला पुत्र भँवर सिंह, सरला पत्नी भोपाल, मधु पत्नी तेजपाल , जबकि तीन चार अन्यों का पुलिस ने कोई भी इलाज आदि नही कराया तथा उल्टा इन्हें ही धमका कर थाने से चलता कर दिया गया ।

भोपा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया की जिस दिन से झगड़ा हुआ है उसी दिन से आरोपी हमे धमकी दे रहे है लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नही कर रही जिस कारण इंसाफ न मिलता देख आज हम लोग अपने क्षेत्र के विधायक उमेश मलिक से मिले तथा इंसाफ और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है जिसपर उन्होंने हमे कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।

रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *