शेरकोट/ बिजनौर- एक ही रात मे अज्ञात चोरो ने तीन घरों मे लाखों रुपयों की हुई चोरी कर रफूचक्कर हो गये। इन चोरी से पुलिस सहित नगर के लोगो मे हड़कम्प मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला चोधरीयान निवासी शिक्षक राजीव कुमार पुत्र महिपाल ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया की वह ओर उसका परिवार अपनी रिश्तेदारी मे ऋषिकेश घुमने गये थे। उनका एक पुत्र घर पर ही था। जो अपने कमरे मे सो रहा था। शुक्रवार देर रात कुछ चोर उनके मकान के पास दीवार कूदकर घर मे घुस गये ओर कमरे मे रखी सेफ अलमारी का ताला तोड़ उसमे रखे लाखो रुपयों के जैवर सहित लगभग 35 हजार रुपये व तीन मोबाईल लेकर मैन गेट का ताला खोलकर भाग निकले। गेट खुलने की आवाज सुनकर उठा उनके बेटे ने जाकर देखा तो गेट खुला हुआ था। उसने कमरे मे जाकर देखा तो कमरे का सामान भी बिखरा हुआ था। घटना की सूचना उसने अपने पिता को दी। शनिवार सुबह घर पहुँचे राजीव कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर शीघ्र ही चोरी का खुलासा करने की माँग की है। वही नगर के मोहल्ला वीरथला निवासी रुप किशोर पुत्र बलवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया की शुक्रवार देर रात्री अज्ञात चोर उसके घर मे घुस गये ओर अलमारी मे रखे लगभग 5 हजार रुपये नकद,एक जोड़ी सोने के कुण्डल सहित दो मोबाईल चोरी कर रफूचक्कर हो गये। रुप किशोर की पत्नी ने बताया की उनका मैन गेट धोखे से खुला रह गया था। रात्री मे जब दुसरे कमरे मे बंद रहे कुत्ते ने शोर मचाया तो उसकी आँख खुल गयी ओर उसने एक काली सर्ट वाले व्यक्ति को भागते हुए देखाते ही शोर मचाया लेकिन चोर तब तक भाग चुका था। वही नगर के मोहल्ला वीरथला निवासी संजय रस्तोगी के मकान मे दीवार कूदकर चोर घर मे घुस गये ओर उसके दो मोबाईल व जेब मे रखे लगभग 1280 रुपये नकद चोर चोरी कर रफूचक्कर हो गये। इसी मोहल्ले के मास्टर स्वतन्त्र के मकान मे किराये पर रह रहे गोपाल सिंह के भी चोरो ने चोरी करने का प्रयास किया लेकिन मकान मे मौजूद कुत्ते द्वारा शोर मचाने पर चोर वहाँ से भाग निकले। एक ही रात मे तीन मकानो मे हुई चोरी से मोहल्ले व नगर के लोगो मे हड़कम्प मच गया। वही तीन मकान स्वामीयो ने पुलिस को चोरी की तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है। थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने तहरीर मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि