बरेली- अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में “पुरानी पेंशन बहाली अभियान” के द्वितीय चरण में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री संतोष गंगवार जी को आज प्रातः10 बजे जिलाध्यक्ष “उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक् संघ,बरेली सत्य प्रकाश गंगवार के नेतृत्व में इस मांग के साथ कि सभी माननीय सांसद/मंत्री इत्यादि अपनी पेंशन छोड़े या सभी की पुरानी पेंशन बहाल करे भारी संख्या बल के साथ भारत सेवा ट्रस्ट पर “माननीय प्रधानमंत्री” को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया।
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री संतोष गंगवार ने मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए समस्या को व्यक्तिगत सदन में उठाने का भी प्रबल आश्वासन दिया,एवं ज्ञापन को चिठ्ठी के रूप में तत्काल प्रेषित किया।
इस दौरान शिष्टमंडल में जिला मंत्री कौशल गंगवार कोषध्यक्ष राजकुमार, जिला संयुक्त मंत्री तपन सिंह मौर्य,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह,जिला कार्यवाहक मंत्री चंद्रपाल गंगवार,मीरगंज अध्यक्ष हरनन्दन यदुवंशी, राहुल यदुवंशी, बहेडी अध्यक्ष हरीश कुमार गंगवार, मीरगंज संयोजक घनश्याम मौर्य, बहेड़ी अध्यक्ष महेंद्र गंगवार, मंत्री असजद रज़ा, दमखोदा मंत्री प्रमोद कुमार सिंह,देवेंद्र गंगवार, सोमपाल,धर्मपाल, पान सिंह, हरस्वरूप, सत्यपाल, रामप्रकाश, कैलाश, मीनाकुमारी, सुनील गंगवार, मदन लाल, कमलजीत, सतीश चंद, राजेन्द्र गंगवार, अरुण गंगवार, पवन,दिवाकर, पुष्पेंद्र, सुनील गंगवार, हेमपाल पटेल, राजेन्द्र प्रसाद के साथ साथ सभी ब्लॉक से अनेक संगठन के अनेको पदाधिकारी एवं अनेको शिक्षक साथी मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक