एक ही दिन तीन दर्शनार्थियों को बचाया गया

मिर्जापुर- विन्ध्याचल के अखाड़ा घाट पर तीन लोगों को डूबने से नाविकों ने बचाया।
आज सुबह ही करीब 8 बजे धनंजय पुत्र आशाराम शर्मा उम्र 32 वर्ष,अपने परिवार के साथ दर्शन करने आये थे कि अचानक गहरे पानी में स्नान करते-करते चले गए जिससे वह वही तुरंत डूबने लगे यह देख गंगा घाट पर रोजी-रोटी के लिए खड़े कमलेश पुत्र बंशी,चानिका पुत्र लोलारख,लक्ष्मण पुत्र मूलचंद सभी तिवारीपुर निवासी के है यह लोग कपड़ा पहने ही कूद पड़े पानी मे और एकदम से पानी में डूब गए धनंजय शर्मा पुत्र आशाराम 32 वर्ष जो सेमरी चौराहा,रघुराज रेलवे स्टेशन के पास जिला रॉयबरेली को पानी से निकाला गया।
वही
दूसरी घटना अखाड़ा घाट पर ही आज 9:30 की है जो बहुत ही दर्दनाक घटना घटने जा रहा था। नाविकों ने बड़ी होशियारी से दो लोगों को डूबते हुए बचाये
बताते चले कि दीपक तिवारी पुत्र अरुण तिवारी 16 वर्ष,जय तिवारी पुत्र महेश तिवारी उम्र 17 वर्ष ग्राम खालीपुर,पोस्ट व थाना सहजनवा जिला गोरखपुर के निवासी अपने परिजनों के साथ आये थे माँ का दर्शन करने के लिए और सुबह 9:30 बजे गंगा स्नान करने के लिए गए हुए थे कि अचानक वह लोग स्नान करते-करते गहरे पानी मे चले गये और दोनों ही एक साथ गहरे पानी मे चले गए और दोनों ही एक साथ डूबने लगे तो परिजनों के शोर मचाने पर नाविकों ने अपने नाव को खोलकर उनके पास तुरन्त जाकर उनको किसी तरह से बचाने में सफल हुए तब जाकर उनके परिजनों को जान में जान आया कि और उनके चेहरे पर हंसी फिर से लौट आयी इसके बदले में नाविकों ने उनसे कुछ नही लिया सिर्फ़ वहां के डीह को चढ़ाने के लिए कुछ पैसे लिए थे।
इतनी बड़ी-बड़ी घटना घट रही है फिर भी विभाग अधिकारी न जाने क्यों खामोश है।

रिपोर्टर-:रामलाल साहनी विंध्याचल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *