बरेली। शातिर ठगों ने बेची जा चुकी जमीन की दोबारा बिक्री करके 40 लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले मे एसपी सिटी के आदेश पर एक महिला समेत पांच आरोपियों के खिलाफ थाना इज्जतनगर मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव गहवरा निवासी ओमप्रकाश का कहना है कि गांव के ही सुनील कुमार ने उन्हें बताया कि एक प्लॉट बिक रहा है जो किसी भी तरह से विवादित नही है। भरोसा दिलाकर सुनील ने अपने भांजे हाफिजगंज के मोहल्ला इंद्रपुरी निवासी कमल कुमार से मिलवाया। कमल ने घर ले जाकर अपनी मां हरप्यारी, पिता नेतराम और भाई अजय कुमार से मिलवाया। सभी ने बताया कि प्लॉट हरप्यारी के नाम पर है और वे लोग इसे बेचना चाहते है। इस पर उन्होंने वह जमीन अपनी बेटी ब्रजेश कुमारी के नाम खरीदने की बात कही। दिसंबर 2024 मे एग्रीमेंट कराकर 20 लाख रुपये दे दिए गए। इसके बाद 20 लाख रुपये और देकर 31 मई 2025 को रजिस्ट्री करा ली गई। जब उन्होंने जमीन के दाखिल-खारिज के लिए तहसील मे आवेदन दिया तो पता चला कि हरप्यारी ने यही जमीन वर्ष 2004 मे युवराज सिंह नाम के व्यक्ति को बेच दी थी। वर्ष 2024 मे ही जमीन का एक अन्य इकरारनामा खुशीराम व अखिल सक्सेना के नाम किया गया। फर्जीवाड़ा सामने आने पर उन्होंने आरोपियों से अपनी रकम वापस मांगी तो वे इनकार कर उन्हें धमकाने लगे। इस पर उन्होंने एसपी सिटी मानुष पारीक से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव
