बरेली। थाना इज्जतनगर निवासी हिंदी प्रवक्ता अवधेश कुमार करीब एक सप्ताह से लापता है वह कुंवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज सहोड़ा में पढ़ाते हैं। प्रधानाचार्य और शिक्षक भी उनकी तलाश कर रहे हैं। उनकी मां ने अनहोनी की आशंका जताते हुए शिकायत की है और पुत्रवधू पर शक जताया है। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक कुंवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज सहोड़ा में कार्यरत हिंदी प्रवक्ता अवधेश कुमार 13 अक्टूबर से लापता है। पहले तो विद्यालय में बिना सूचना के गायब होने पर प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने पत्र लिखकर जिला विद्यालय निरीक्षक को इसकी सूचना दी। फिर अवधेश की मां ने अनहोनी की आशंका जताते हुए 16 अक्टूबर को थाना इज्जतनगर में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। अवधेश कुमार मूल रूप से फिरोजाबाद के रहने वाले हैं और कर्मचारी नगर पुलिस चौकी के पास निर्मल रेजिडेंसी में घर बनाकर पत्नी और बेटे के साथ रह रहे है। वहीं से रोज विद्यालय आते जाते थे जबकि अवधेश की मां गांव में रहती हैं।।
बरेली से कपिल यादव