एक साथ सामुहिक विवाह में ससुराल को विदा हुई 5 दुल्हनें:हर आँख से निकल गये आँसू

बिहार/मझौलिया- मंगवार के दिन राजिकय कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में पांच कन्याओं का आदर्श सामुहिक विवाह हुआ संपन्न।मझौलिया व्यवसायी एंवम समस्त जनसहयोग के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ।पांच जोड़ो में अनिल के संग मधु,मधुरेन्द्र के संग मुअली कुमारी,रम्भु के संग कविता, मदन के संग सीता, मुन्नीलाल के संग माला को बैदिक मंत्रोचार के बीच आचार्य रमेश पाठक व उमेश तिवारी ने सात फेरों के साथ एक दूजे के लिए हो गये।अग्नि को साक्षी मान एक दूजे के साथ निभाने के लिए सात कसमें खायें एवं अभिभवकों ने जोड़ो को आशिरबचन दिये ।समूहिक रूप से हुई शादी एक मनोरम सा दृश्य दिख रहा था।यह आदर्श सामुहिक विवाह हिन्दू रीतिरिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ।वर वधु को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रेणु देवी ने आशीर्वाद दिया।वही समिति के सदस्यों के द्वारा दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने के लिए अलमीरा, पलंग, कुर्सी, टेबल, पेटी, कपड़ा, गहना, गैस चूल्हा सिलिंडर सहित, रजाई,तोसक आदि उपहार देकर भावभीनी विदाई की गई।इस सामुहिक विवाह के बीच बीच में महिलाओं द्वारा बेटे बेटी की शादी का गीत गाई के गोबर महा देव् गाती रही जिससे माहौल खुशनुमा होता गया।विदाई के समय सबकी आंखे नमन हो गयी थी।इस आदर्श सामुहिक विवाह के मुख्य कार्यकर्ता पूर्व मुखिया हरिशंकर शर्मा, पूर्व मुखिया सुरेन्द्र साह,अनिल सिंह, मंजीत श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, बिनोद जयसवाल, सरपंच बिहारी राम,मझौलिया मुखिया अनिल कुमार बैठा,डा.शाबिर अली, मुन्ना खान, रिंकू श्रीवास्तव, गोलू श्रीवास्तव, उमेश बर्णवाल,ललन बैठा,प्रदीप सिंह,राजन कुमार बैठा, फोटो संसार स्टूडियो मझौलिया के संचालक अनिल शर्मा ,मुकुल शर्मा, निखिल कुमार आदि का उलेखनीय योगदान रहा।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *