एक साथ चुनाव देश की राजनीतिक स्थिरता और विकास के लिए जरूरी- प्रियंका रावत

बरेली। भाजपा की प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व सांसद प्रियंका रावत ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन देश की राजनीतिक स्थिरता और विकास के लिए जरूरी है। यदि देश में एक साथ सभी चुनाव कराए जाते हैं तो इससे चुनावी खर्चों में कमी आएगी। यह बातें उन्होंने बुधवार को बदायूं रोड स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित वन नेशन, वन इलेक्शन विषय पर आयोजित महिला समागम में कहीं। उन्होंने कहा कि हर साल देश में कहीं न कहीं चुनाव होते हैं और आचार संहिता लगने से विकास कार्य रुक जाते हैं। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, डॉ एमपी आर्य, डॉ राघवेंद्र शर्मा, नवोदिता श्रीवास्तव, महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वाति कुमार, डॉ. तृप्ति गुप्ता, मीना मौर्य, नीलम जेठा, सुभाषिनी जायसवाल, डॉ. मीनाक्षी गंगवार, नंदा अग्रवाल, राजकुमारी गंगवार, बीना रस्तोगी, सीमा सक्सेना, अर्चना सिंह, वंदना ठाकुर, प्रतिभा जौहरी, अलका अरोड़ा, भावना गौतम, सुधा सक्सेना, गरिमा कमांडो, पूनम गंगवार, संतोष कश्यप, रचना, किरन सक्सेना, नीलम गंगवार मौजूद रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *