एक सवाल बनारस के सांसद से वरूणा नदी का किसने किया ये हाल….पूछ रहे बच्चे

वाराणसी/जंसा-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के सरहरी मंगलपुर स्थित यूनिवर्सल स्टडी एकेडमी के बच्चों ने एक अनोखा पहल सोमवार को किये।आज बच्चे वरूणा नदी भ्रमण के लिए कौरौत घाट पुल गए नदी पर पहुँचने के बाद उनके आश्चर्य का ठिकाना ही नहीं रहा जब उन्होने देखा वहाँ पानी नहीं था।बच्चें नदी मे पैदल चल रहे थें।बच्चों का एक सवाल अपने देश के पीएम और बनारस के सांसद जी से था क्या ऐसी ही सुखी नदी वरूणा है।सर क्या आप के बचपन मे भी ये ऐसी ही ये वरुणा नदी थी।बच्चें पूछ रहे थे जब जब आप लोगों को इस दशा मे वरूणा नहीं मिली थी तो इसकी दशा किसने खराब की बच्चो ने खर पतवार और कपड़े लत्ते से पटे कौरौत घाट पुल के पास थोड़े दूर तक साफ भी किया साथ ही बच्चो ने ये प्रण भी किया की जो गलतियाँ लोगों ने की है उसे नहीं दोहरायेगे,जल बचाएंगे पेड़ लगाएंगे साथ ही वर्षा के जल का यथा संभव जल संग्रह करेंगे।विद्यालय के प्रबंधक अरविंद सर ने बताया की इस देश परिवेश नदी या जंगल किसी भी सम्पदा को बचना है तो इन नौनिहालों का जागरूक शिक्षित और प्रशिक्षित होना अति आवश्यक है।इस दौरान रौनक,प्रिया,जीशान,राज,कृतिका,अमन,तनु,अंकिता,फैजान,और नवीन सर आनंद सर आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *