नागल /सहारनपुर- पिछले करीब 1 सप्ताह से केनरा बैंक नागल शाखा का एटीएम लगातार रूप से खराब चल रहा है जिससे खाताधारकों एवं एटीएम उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है जीटी रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा नागल के बाहर लगा एटीएम तकनीकी खराबी के चलते पिछले एक पखवाड़े से ठप पड़ा हुआ है उपभोक्ता अक्षय कुमार ने बताया कि उनके खाते से पैसा तो कट जाता है लेकिन एटीएम मशीन से पैसा बाहर नहीं आता इस बात को लेकर कई बार खाता धारकों की बैंक के कर्मचारियों से कहासुनी भी हो चुकी है लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पाया मेन हाईवे पर होने के कारण अक्सर आते जाते राह चलते मुसाफिर भी अक्सर एटीएम पर परेशान होकर वापस लौट जाते हैं इस संबंध में केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक जतिन कुमार ने बताया कि एटीएम ठीक कराने के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा गया है और एटीएम को ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है तकनीकी विशेषज्ञ को बुलाने के लिए बैंक के उच्चाधिकारियों को लिखित रूप में अवगत कराया गया है एक-दो दिन में एटीएम सुचारू रूप से काम करना आरंभ कर देगा।
– सुनील चौधरी सहारनपुर