एक शाम शहीद परिवार वालों के नाम कार्यक्रम का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने किया आयोजन

देवरिया – पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुये जवानो और पहले हुये शहीद जवानो के लिये एक शाम शहीद परिवार वालो के नाम कार्यक्रम का आयोजन जनपद की इलेक्ट्रानिक मिडिया द्वारा करने के बाद एक बात तो तय करता है कि सेना में एक माँ बाप अपने बेटे को अपना मजबूत कलेजा करके देश की सेवा के लिए भेजते है और जब बेटा देश के लिए शहीद हो जाता है तो उसके शहादत पर चंद पैसे से मरहम लगा दिया जाता है और बाद में उन्हें सब भूल जाते है कि कोई शहीद परिवार भी है । लेकिन देवरिया में कुछ चुनिंदा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने एक कार्यक्रम एक शाम शहीदो के परिवार के नाम कर शहीदो के परिवार में एक नई ऊर्जा भर दी । मंच पर शहीद परिवार वाले कुछ आर्थिक मदद और सम्मान पाकर गदगद हो गए और जनपद की मीडिया को धन्यवाद दिया ।

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के कसया रोड स्थित बरनवाल बाग में जहा कुछ चुनिंदा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने एक शाम शहीदो के परिवार के नाम एक कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमे हाल में ही हुए पुलवामा में आतंकी घटना में शहीद विजय कुमार मौर्य समेत अन्य शहीद हुए सैनिक के परिवार को मंच पर मोमेंटो और साल देकर पत्रकारों ने उन्हें सम्मानित किया और इसमे समाजसेवी मैनुद्दीन खा और उनके भतीजे शोएब खां ने 3 शहीद परिवार वालो को एक-एक लाख रुपये का चेक दिया और बोला कि इनके लिए कुछ भी करने को हमेशा तैयार रहूंगा । इस कार्यक्रम के दौरान कुछ भोजपुरी कलाकार मनोहर सिंह, राकेश तिवारी, श्रेयांश मिश्रा, शुफी गायक गुलशन ने देशभक्ति गीत गाकर लोगो मे देश भक्ति की भावना जागृत कर दी वही कुछ स्कूली नव जीवन पब्लिक स्कूल, अम्बेडकर पब्लिक स्कूल और एसेंट के स्कूली बच्चो ने देश भक्ति पर कार्यक्रम किया । इस पुरे कार्यक्रम में जनपद की मिडिया को लोगो जम कर सराहना किये ! इस बाबत कार्यक्रम में शिरकत करने आये भोजपुरी गायक का कहना था कि आज देवरिया में शहीदों के लिये एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ! मैंने बहुत कार्यक्रम किया लेकिन आज तक किसी ने शहीदों के लिये कोई कार्यक्रम नहीं कराया था मै धन्यवाद देता हु जनपद की मिडिया का जिन्होंने शहीदों के सम्मान में यह कार्यक्रम किया ।

– अनूप यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *