एक शाम शहीदों के नाम संगोष्ठी का आयोजन

झाँसी। भारतीय एकता सद्भावना मिशन के तत्वावधान में एक शाम शहीदों के नाम संगोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ०सुनील तिवारी ने राष्ट्र की अस्मिता, एकता, अखण्डता के लिए कुर्बान शहीदों को नमन किया। विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ के प्रवक्ता नोमान ने रानी लक्ष्मीबाई, गुलाम गॉस खां की क़ुरबानी से प्रेरित होने का आह्वान किया। ज़िला जनकल्याण महासमिति के केन्द्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने आपसी विश्वास और भाईचारा बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। अटेवा संयोजक शैलेश रॉय ने डॉ०रामाशीष की क़ुरबानी को याद किया। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली की मांग को दोहराया। अध्यक्षता करते हुए वासिफ उमर खान ने एकता सद्भावना मिशन पर प्रकाश डाला। इस दौरान अलीम अहमद, फ़िरोज़ खान, फहीम खान, मो०आफाक, हरिओम अग्रवाल, अविनाश मिश्र, पुष्पेन्द्र कुमार यादव, यशवन्त सिंह, शाहरूख खान, रविन्द्र रजक, मिर्ज़ा मुर्तज़ा बेग, अफसर खान आदि मौजूद रहे। संचालन दिलशाद सकलैनी व आभार आरिफ़ सलीम ने व्यक्त किया।
-उदय नारायण ,झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *