एक लाख रुपये का इनामी बदमाश शैतान उर्फ इफ्तेखार मुठभेड़ मे ढेर, 7 जिलों में 19 मुकदमे थे दर्ज

भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे गुरुवार की सुबह साढ़े पांच बजे हुई मुठभेड़ मे पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश इफ्तेकार उर्फ शैतान उर्फ फौजी को ढेर कर दिया। बिलवा कृषि फॉर्म के पास हुई मुठभेड़ मे एसओजी का हेड कांस्टेबल भी गोली लगने से घायल हो गया। वही शनिवार को बिथरी चैनपुर मे हुए एक मुठभेड़ में फरार हो गया था जबकि पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। कुख्यात बदमाश शैतान पर सात जिलों में 19 मुकदमे दर्ज हैं। वह बरेली में डकैती और हत्या की दो घटनाओं में शामिल था। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इनामी बदमाश इफ्तेकार पिछले साल बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में हुई डकैती में वांछित था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। कोर्ट से उसका गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। गोपनीय सूचना के आधार पर बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने टीम के साथ बृहस्पतिवार सुबह साढ़े चार बजे बीसलपुर चौराहे पर घेराबंदी कर दी। उसी दौरान बीसलपुर रोड की तरफ से बिना नंबर की बाइक पर सवार दो बदमाश आए। पुलिस को देखा तो फायरिंग कर वापस लालपुर चौराहा होते हुए हाईवे पर रामपुर की तरफ भागने लगे। इनका पीछा करते हुए बारादरी इंस्पेक्टर ने आसपास के थानों की टीम को सूचित किया तो इज्जतनगर इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह ने विलयधाम पुल के पास घेराबंदी कर दी। तब बदमाश हाईवे से यूटर्न लेकर बिलवा की तरफ पहुंचे और तिल की फसल में बाइक घुसा दी। बाइक असंतुलित होकर गिर गई तो दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। एसओजी प्रथम टीम मे शामिल हेड कांस्टेबल राहुल बांह मे गोली लगने से घायल हो गया। बदमाशों ने करीब 17 तो पुलिस ने 12 राउंड फायरिंग की। सुबह साढ़े पांच बजे इफ्तेकार उर्फ धूम उर्फ लड्डे उर्फ सोल्जर उर्फ लोधा उर्फ शैतान उर्फ शाकिर उर्फ रोहित सिर व सीने मे गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी भाग निकला। पुलिस घायल अपराधी एवं पुलिसकर्मी को सीएचसी भोजीपुरा ले गई। वहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां चिकित्सकों ने इफ्तेकार को मृत घोषित कर दिया। राहुल का इलाज चल रहा है। कुख्यात बदमाश शैतान उर्फ सोल्जर के विरुद्ध सात जिलों में 19 मुकदमे पंजीकृत हैं। वर्ष 2006 में इसने फरीदपुर के पचौमी गांव में डकैती के बाद मंदिर की पुजारी की हत्या की और फरार हो गया। 19 मुकदमों में से इसके विरुद्ध चार मुकदमे डकैती के साथ हत्या के भी दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल 32 बोर, दो मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस 32 बोर, 28 हजार रुपये, मोबाइल और एक एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद की है। एनकाउंटर की सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शैतान एक कुख्यात अपराधी था। उसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी। एनकाउंटर में एसओजी के अलावा तीन थानों की फोर्स भी शामिल थी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि कुख्यात बदमाश अलग-अलग नामों से घटनाओं को अंजाम देता था। अभी तक पुलिस के रिकार्ड में इसके 12 नाम और करीब पांच पते हैं। पुलिस रिकार्ड में इसका नाम इफ्तेखार उर्फ धूम उर्फ लड्डे उर्फ सोल्जर उर्फ लोधा उर्फ शैतान उर्फ शाकिर उर्फ रोहित अभी तक दर्ज हो चुके हैं। यह मूल रूप से कासगंज के कादरगंज के बरी चौक का निवासी था। इसके पिता सादिक उर्फ साबिक हैं। वर्तमान में शैतान गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के भूपखेड़ी गांव में रहता था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *