बरेली। मंगलवार को एक मुट्ठी आसमां की थीम विषय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने जानकारी दी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येन्द्र सिंह वर्मा का कहना है कि एक मुट्ठी आसमां समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों के लिए भरोसा, दृढ़ निश्चत तथा आशा का प्रतीक है। विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन समाज के वर्गो को मुफ्त एवं सक्षम विधिक सेवाओं को प्रदान करने के लिए है। ताकि आर्थिक या किसी भी अन्य कारणों से कोई भी नागरिक न्याय पाने से वंचित न रहे। उन्होंने लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। कहा कि लोक अदालत का आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को न्यायिक प्रणाली समान अवसर के आधार पर सबके लिए न्याय शुगम बना सके। यह भी बताया गया कि लोक अदालत कानूनी विवादों को आपसी सुलह की भावना से न्यायालय से बाहर समाधान करने का वैकल्पिक विवाद निष्पादन का अभिनव तथा सर्वाधिक लोकप्रिय माध्यम है।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने जन जन के दर तक न्याय की स्थिति तीव्रतर प्रणाली को पहुंचाया है और अदालतों का बोझ बड़े पैमाने पर घटाया है न्याय सबके लिए बिंबित करता है, जो कि भयमुक्तता, भरोसा तथा सुरक्षा का धोतक है। इसके अतिरिक्त समाचार पत्र से एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से आम जनमानस से यह भी अपील की गई की हम सभी को कोविड नियमों का पालन करना है तथा यदि किसी को कोई लक्षण जैसे खांसी जुखाम या अन्य कोई लक्षण प्रतीत होता है तो नजदीकी कोविड जांच केंद्र में जा कर जांच अवश्य कराएं अतः छिपाए नहीं। साथ ही भीड़ भाड़ इलाकों से ज्यादा से ज्यादा बचें, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दें तथा साफ-सफाई का ध्यान रखे।।
बरेली से कपिल यादव