मध्यप्रदेश/जबलपुर- समीपी ग्राम हरदुआ माला में करीब एक माह से पूरा गांव अंधेरे में रहने मजबूर हैं ग्राम के लोगों ने बताया गांव की जनसंख्या करीब डेढ़ हजार है ग्राम में 2 ट्रांसफार्मर रखे हैं और दोनों ही खराब जो जल गए हैं संबधित कर्मचारी और अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे ग्राम के राघवेंद्र सिहं महेंद्र सिंह सतेंद्र सिंह इमरती सिंह जित्तू सिंह मलखान सिंह ने बताया ग्राम की दोनों डीपी जल गई है पाटन सबस्टेशन के अधिकारियों को बताया गया है कि एक माह से दोनों ट्रांसफार्मर खराब होने से रात को अंधेरा रहता है ग्रामवासियों की इन शिकायतों पर न कर्मचारी न ही अधिकारी ध्यान दे रहे हैं बिजली नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
बजरंगढ़ फीडर में दिनभर गुल रही बिजली
सबस्टेशन पाटन द्वारा ग्राम बजरंगढ़ फीडर की बिजली सुबह से 3बजे तक बंद रखी गई ग्राम बजरंगढ़ कुंवरपुर निवासी इमरत सिंह रमेश सिंह बलदेव सिंह वीरेंद्र सिंह पुष्पेंद्र सिंह आदि ने जब इस संबंध में विद्युत कर्मियों से बात की तो जानकारी दी गई कि ग्रामीण क्षेत्रों में मेंटेनेंस के चलते बजरंगढ़ फीडर में लाइट बंद रखी गई है जब कुछ युवाओं ने क्षेत्र का भ्रमण किया तो किसी भी प्रकार का मेंटेनेंस कार्य होता नहीं पाया गया गांवों में कई वृक्षों से छूती हुई लाइनें निकल रही है लेकिन वृक्षों की टहनियों को काटा नहीं जा रहा है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिजली जानबूझकर काटी जा रही है विभाग के उच्च अधिकारी भी उपभोक्ताओं के कॉल रिसीव नहीं करते है।
– अभिषेक रजक पाटन/जबलपुर