चन्दौली- अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो क्या बेटी होना अपराध है एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का बढ़ावा दिये है उसके बावजूद बेटियो को पैदा होते ही कुछ लोग इधर उधर छोड़ के भाग जा रहे है आखिर कब तक सामाजिक द्वेष के कारण बेटियां फेंकी जाती रहेंगी,बेटी बचाओ,पॉवर एंजल,महिला सशक्तिकरण जैसे स्लोगन सिर्फ दीवारों पर ही लिखे जाएंगे या समाज में इसे लोग स्वीकारेंगे भी ऐसे ही कई सवाल पूछ रही है यह बिटिया जिसके मां-बाप ने लावारिस हाल में मरने के लिए प्लेटफार्म पर छोड़ दिया। बतादे की मामला डीडीयू जंक्शन की हैं जहा देर रात किसी ने एक माह की बच्ची को प्लेटफार्म पर छोड़ दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर यात्रियों ने इसकी सूचना प्लेटफार्म पर तैनात एनजीओ चाइल्ड लाइन को दी जिसके बाद चाइल्ड लाइन के वालंटियर ने बच्ची को लेकर उसके परिजनों की तलाश शुरू की लेकिन अब तक कोई इसका वारिस सामने नही आया।फिलहाल एनजीओ कर्मी इसे सीडब्लूसी के समक्ष पेश कर शिशु गृह के सुपुर्द करने की प्रक्रिया में जुट गए है।
रंधा सिंह चन्दौली