एक पॉलिसी में टर्म तथा कोविड स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा का मिलेगा दोहरा लाभ

बरेली। भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाईफ और जनरल (गैर-जीवन बीमा) बीमा कंपनी, एचडीएफसी एर्गो, एकसाथ आकर एक कॉम्बिनेशन बीमा उत्पाद क्लिक-2 प्रोटेक्ट कोरोना कवच शुरू किया है। कोविड महामारी के वातावरण में यह प्रोडक्ट एक संपूर्ण वित्तीय सुरक्षा पॅकेज के तौर पर साबित होगा। इस पॅकेज में एचडीएफसी लाईफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट 3D प्लस तथा एचडीएफसी एर्गो कोरोना कवच का बेहतरीन संयोजन किया गया है। एचडीएफसी लाईफ का C2P 3D (क्लिक 2 प्रोटेक्ट 3D प्लस) बीमा उत्पाद आज पॉलिसी के बाजार में उपलब्ध सबसे लाचिला और उपभोक्ता-अनुकूल टर्म प्लान में से एक है। वही एचडीएफसी एर्गो का कोरोना कवच एक क्षतिपूर्ती स्वास्थ्य बीमा योजना है। जिसे एक साल पहले शुरू किया गया था। कोविड-19 की टेस्ट अगर सरकार द्वारा अधिसूचित जाँच केंद्र में पॉजिटिव आती है तो कोविड के लिए अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के इस पॉलिसी के जरिये बीमा सुरक्षा मिल सकती है। इस कॉम्बी पॉलिसी उत्पाद को शुरू करते हुए एचडीएफसी लाईफ के मुख्य श्रीनिवास पार्थसारथी ने बताया कि इस महामारी से लोगों के जीवन बदल गया है। आज के हालांत में वित्तीय सुरक्षा सबसे जरूरी हैं और उपभोक्ताओं को अपने परिवार के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए। क्लिक 2 प्रोटेक्ट कोरोना कवच लोगों को आज के महामारी के समय में सर्वसमावेशी वित्तीय सुरक्षा देने के लिए ही ख़ास तौर पर बनाया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *