एक दूसरे को रंगों व अबीर गुलाल से रंग कर गले मिल कर दी होली की शुभकामना

आजमगढ़- गुरुवार को जनपद में धूमधाम से होली का पर्व मनाया गया। लोगों एक दूसरे को रंगों व अबीर गुलाल से रंग कर गले मिल कर होली की शुभकामना दी। वहीं बुधवार की रात में पूरे जनपद में करीब 2000 स्थानों पर होलिका दहन के साथ ही जनपद होली के जश्न में डूब गया था। सुबह होते ही सड़कों से लेकर घरों तक धूम रही। वहीं कई स्थानों पर कपड़ा फाड़ होली भी हुई। होली का पर्व सकुशल संपन्न करा लेने के बाद शुक्रवार को पुलिस लाइन में अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों संग होली खेली। इस दौरान डीआईजी आजमगढ़ मनोज तिवारी, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसपी त्रिवेणी सिंह समेत अन्य अधिकारीगण रहे। तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव और बाजारों कस्बों में जमकर रंगो का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। जहां बच्चों से लेकर बूढ़े जवान तक सौहार्द पूर्वक होली मनाई तो पुलिस की गाड़ियां जगह-जगह दौड़ती रही जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो सके।क्षेत्र के लाटघाट,रौनापार,जीयनपुर,मालटारी,अंजान शहीद, अजमतगढ़, आंखीपुरआदि स्थानों पर होली मनाई गई। युवाओं ने डीजे और बैंडबाजा की धुन पर होली के गीतों पर जमकर थिरके और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशियां बांटी।वहीं दूसरी तरफ गावो में होली के गीतों पर जमकर नाच गान करते हुए होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया तो देर शाम एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाईया दी।जो देर रात्रि तक चलता रहा।बच्चो और नौजवानों में होली का जबरदस्त उत्साह देखा गया।सड़को पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। वाहनों के नही चलने से लोगो को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। अतरौलिया क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ होली का त्यौहार। प्रशासन ने लिया राहत की सास। बता दें कि क्षेत्र मैं होली का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न प्रशासन की सतर्कता के कारण कहीं कोई विवाद नहीं हो सका। क्षेत्र के विभिन्न गांव तथा नगर पंचायत अतरौलिया के कस्बों में होली का जबरदस्त कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाइयां दी। अतरौलिया नगर पंचायत के गोला क्षेत्र, बरनवाल चौक, आदि जगहों पर एक टैंकर रंग घोला गया था ।जिससे लोगों को सराबोर कर दिया गया। होली का त्यौहार विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के यहां भी आयोजित किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह के पैतृक गांव भवानीपुर में तथा अतरौलिया भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा के आवास पर होली का शानदार आयोजन हुआ। क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव की आवास सेनपुर तथा बसपा नेता डॉ सरोज पांडे के आवास पर भी होली का जोरदार आयोजन हुआ। जिसमें लोगों ने एक दूसरे के गले लग कर आपस में प्रेम का मिसाल कायम की है। क्षेत्र के ध्यानीपुर में स्थित कैलाशी मानसिक दिव्यांग विद्यालय के दिव्यांग छात्रों ने भी धूमधाम से एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली खेले। होली त्यौहार को देखते हुए स्थानीय पुलिस क्षेत्र में चकमण करती रही।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *