हाजीपुर( वैशाली )ज़िले के महुआ अनुमणडल क्षेत्र के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत , सैदपुर डुमरा पंचायत के रजा नगर मुकुंदपुर गांव में , रज़ा कमिटी के तत्वावधान में एक दिवसीय इस्लामी मालुमाती इनामी मुकाबला का आयोजन किया गया । मुकाबला में मदरसा दारूल उलूम तेगिया युसुफिया चांदपुर फतह ,दारूल उलूम महमुदिया टेकनारी, फैजाने हुसैन चक सिमडवारा , दारुल उलूम फैजाने रसुल तजपुरवा, आलिया इस्लामिया फैजुररसुल सैदपुर डुमरा, मकतब गुलशन तेगिया रजा नगर मुकुंदपुर के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान मदरसा महमुदिय टेकनारी के छात्र मोहम्मद इमरान, दुतीय स्थान दारुल उलूम फैजाने रसुल तजपुरवा के छात्र मोहम्मद तबरेज, तृतीय स्थान मदसा फैजाने हुसैन के छात्र मोहम्मद शाहिद रज़ा ने प्राप्त किया। मुकाबले में इस्लाम से सम्बंधित सवाल छात्रों से पुछे गए थे । प्रथम दुतिय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को रजा कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रशीद अंसारी , सचिव अब्दुल कुददुस अंसारी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अंसार, मोहम्मद काशिम अंसारी , एवं जज की हैसियत से उपस्थित मुख्य अतिथि हज़रत मौलाना निशार अहमद मिस्बाही बकसमा , मोहम्मद मकबूल अहमद शहबाजपुरी, मोहम्मद इजहार ने संयुक्त रूप से ट्राफी एवं परसतती पत्र देकर सम्मानित किया। मुकाबले में भाग लिए अन्य छात्र- छात्राओं को मेडल एवं परसतती पत्र देकर कमिटी की ओर से सम्मानित किया गया। मोहम्मद मकबूल अहमद शहबाजपुरी एवं मोहम्मद इजहार अहमद को तेगिया अवार्ड देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मौलाना हामिद रजा, डाक्टर गुलाम सरवर, मोहम्मद दाऊद हुसैन, मौलाना कमरुज्जमा ,मोहम्मद मेराज अख्तर ,कारी मोहम्मद रिजवान, मौलाना खलील, मोहम्मद नौशाद, तैयब अली ,मोहम्मद मुस्लिम, नौशाद आलम ,मोहम्मद तौहीद, मोहम्मद जमील अंसारी, मोहम्मद यासीन अंसारी के साथ ही रजा कमेटी के सभी सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे इनामी मुकाबला की अध्यक्षता कमिटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रशीद अंसारी एवं संचालन मौलाना अब्दुल्ला इमामी ने किया।
– शराफत खान,महुआ- वैशाली