वाराणसी-महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत विकास मे महिलाओ के भागीदारी पर एक दिवसीय महिला सम्मेलन का आयोजन आज एशियन सहयोगी संस्था के तत्वाधान मे चोलापुर वाराणसी मे आयोजित किया गया।जिसमे चोलापुर.तेवर.धरसौना.जगदीशपुर.मोहाव सहित आस-पास के क्षेत्रों से 150 ग्रामीण युवा महिलाओ ने कार्यक्रम मे भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सपना जायसवाल.मोआल व गुंजा एएसएसआई से उपस्थित रही एवं सहायक वक्ता पी शेनल सीएलसी कार्यकती हरहुआ उपस्थित रही।सम्मेलन मे महिलाओं की भूमिका.समाज विकास.देश विकास के मुद्दे पर गहन विचार विमर्श गोष्टी व नाट्य कार्यक्रम के द्वारा प्रशिक्षित किया गया।प्रवक्ता सपना जायसवाल द्वारा महिलाओ को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया व समाज विकास हेतु अपना सम्पूर्ण योगदान देने हेतु चुनौती भी दिया गया साथ ही प्रवक्ता ने सम्मेलन मे शामिल युवा महिलाओ को बताया की हम आप और हम लोगो की आने वाली पीढी के लोग बिना शिक्षित हुये एक विकसित समाज का निर्माण करना सम्भव नहीँ है एवं शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति को लेकर देश विकास मे पूर्ण योगदान देने हेतु युवा महिलाओ को रोजगार मे अपना योगदान देने हेतु उत्साहित किया गया।सरकार द्वारा चलाये गये स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपना और समाज के विकास मे योगदान देने हेतु चर्चा कर बताया गया।कार्यक्रम के अंत मे 150 युवा महिलाओं को शपथ दिलाया गया की देश के विकास मे एक स्वस्थ्य समाज के निर्माण मे अपना पुरा सहयोग प्रदान करेंगे सम्मेलन मे गुड्डी.निशा.प्रभावती.मंजु.उषा.फूलपत्ती.देवकली.कुसुमलता.पूजा.रूबी.काजल.पायल इत्यादि महिलाएँ शामिल रही।कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से अमित क्लेमेंट.मनोज गौतम.राजेन्द्र मसीह.बसंत लाल.हनोक.विजय कुमार समाजसेवी.मंडल समन्वयक रवि जायसवाल उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव जंसा वाराणसी