बिहार:(हाजीपुर) वैशाली जिले के महुआ प्रखंड अंतर्गत चकमोजाहीद चौक स्थित रोड बना किचड़ खाना।मात्र एक घंटे की भी वारिश नही होगी। इतना ही में रोड से आना- जाना हुआ मुश्किल। अभी पूरा वरसात है बाकी। प्राप्त जानजारी के अनुसार ये रोड बने ज्यादा साल नही हुए है लेकिन सही से काम नही होने की वजह से सड़क टुट रही है और पानी भर जाता है । इस्से भी बुरा हाल है हसनपुर ओस्ती जाने वाली सड़क का, पता नही ये सड़क किस जमाने मे बनी थी लेकिन सड़क पर चलने के बाद रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस मामले मे ग्रामीणों ने बताया कि इस के लिए जनप्रतिनिधि दोषी हैं और साथ में विभाग भी दोषी हैं । जब सड़क बनती है अगर ठेकेदार नेता या कोई भी हो , अगर गलत तरीके से कोई काम करता हैंं तो जनता को इसकी रिपोर्ट विभाग को करनी चाहिए ताकि रोड का काम सही ढंग से हो , सही ढंग से होने से रोड ज्यादा दिनो तक चलता।लेकिन यहां तो जनप्रतिनिधि मस्त तथा विभाग सुस्त और जनता त्रस्त है।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार