बरेली। मिशन शक्ति के तहत जीआरएम स्कूल की 12वीं की छात्रा अंशिता को एक दिन का प्रेमनगर थाना प्रभारी बनाया गया। अंशिता ने इस एक दिन में न सिर्फ थाने का निरीक्षण किया बल्कि जनसुनवाई भी की। थाने पहुंची एक महिला की आपबीती सुनने के बाद उन्होंने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के भी आदेश दिए। अंशिता के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मंगलवार को अशोक नगर निवासी जीआरएम स्कूल की छात्रा अंशिता को प्रेमनगर थाना प्रभारी बनाया गया। अंशिता जनसुनवाई कर रही थी उसी दौरान बारादरी के हजियापुर निवासी कशिश थाने पहुंची। उन्होंने अंशिता को बताया कि उनकी शादी पिछले वर्ष प्रेमनगर के अशरफ खां छावनी मुजाहिद खां से हुई थी। आरोप था कि ससुराल वाले कम दहेज को लेकर ताना मारते और उत्पीड़न करते थे। ससुरालियों ने मारपीट कर सीढ़ियों से धक्का दिया और बाहर निकाल दिया। कशिश की आपबीती सुनने के बाद अंशिता ने तत्काल ही उसके शिकायती पत्र पर प्राथमिकी लिखने के आदेश दिए। मामले मे प्रेमनगर थाने मे चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है। इसी के साथ अंशिता ने पैदल गश्त, लोगों से बातचीत और थाने का निरीक्षण भी किया।।
बरेली से कपिल यादव