बरेली। एक तरफा प्यार के चक्कर मे युवती से मिलने पहुंचे रामपुर के युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। युवती के घर वालों ने उसे दौड़ाया तो उसने उस्तरे से अपना ही गला रेत लिया। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद रामपुर का युवक सुहेल शीशगढ़ निवासी ममेरी बहन से शादी करना चाहता है। इसको लेकर वह दबाव बना रहा था। सोमवार को वह युवती से मिलने पहुंचा। युवती के घर वालों ने युवक को पकड़ लिया। तभी वह छूटकर भागा तो युवती के घर वाले उसके पीछे दौड़े। भागते हुए युवक एक नाई की दुकान मे जा घुसा। जब तक कोई कुछ समझ पाता युवक ने वहां रखा उस्तरा उठा लिया और अपनी गर्दन पर चला दी। लहूलुहान युवक गिर पड़ा। वहां अफरातफरी मच गई। आनन फानन मे युवक को अस्पताल ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव