बरेली। देश के लॉक डाउन 4.0 के बीच रोडवेज बसों के संचालन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसके लिए परिवहन निगम ने ज्यादा राजस्व वाले रूट की सूचियां तैयार की है जिसमें पहले चरण में 60 रूटों पर रोडवेज बसें चलेगी। मुख्यालय से एक जून से रोडवेज बसों के संचालन शुरू होने के संकेत मिलने के बाद रोडवेज अधिकारी व कर्मचारी तैयारियों में लगे हुए हैं। इसके तहत बरेली रीजन के बस स्टेशन और बसों की साफ सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। मुख्यालय से आए निर्देशों के अनुसार संचालन शुरू होने पर ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाली बसों को प्राथमिकता में रखा जाए। साथ ही अन्य रूट पर सिर्फ वही बसों को चलाया जाएगा जिन रूट पर 60 प्रतिशत से ज्यादा लोड आता है। इसके लिए बरेली में 60 रूट की सूची तैयार की गई है। इनमें दिल्ली, लखनऊ के अलावा कई अन्य रूट शामिल हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए नए नियमों से बसों का संचालन किया जाएगा किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस निगम को प्राप्त हुई है।
एक जून से संचालन प्रस्तावित है। इसके तहत जिस मार्ग पर हमारा लोड फैक्टर अच्छा है, उन्हीं मार्ग पर बसें संचालित होंगी। बस स्टेशन परिसर समेत बसों का सेनिटाइजेशन शुरू कर दिया गया है।
– एसके बनर्जी, आरएम बरेली परिक्षेत्र
बरेली से कपिल यादव