शाहजहांपुर -जनपद शाहजहांपुर के मोहल्ला लोधीपुर की रहने वाली रुकैया की जिंदगी में तीन तलाक के बाद मानो सब कुछ खत्म हो गया था लेकिन योगी सरकार द्वारा जनपद को जरी जरदोजी के काम को एक जिला एक उत्पाद में चयन से इस महिला ने 5 लाख के ऋण से सेंटर खोलकर न सिर्फ अपनी जिंदगी संभाली अपितु 15 से 20 बेसहारा महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाया।
रुकैया ने बताया कि जब मेरे पति ने तलाक घर से निकाल दिया था तब मेरी एक माह की लड़की थी मुझे लगा कि मैं किसी काबिल नही हूं ।लेकिन मैं जरी जरदोजी का का काम जानती थी जिसके तहत मैंने सरकार की एक जिला एक उत्पाद योजना से 5 लाख ऋण लेकर सेंटर खोला आज मैं इस सेंटर पर 15 से 20 ऐसी विधवा तलाकशुदा महिलाओ को भी रोजगार दे रही हूं जिनकी जिंदगी में जिंदगी में भी अंधेरा था।मैं ऐसी योगी मोदी सरकार को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने हम जैसी महिलाओ को एक नई जिंदगी दी मैं अल्लाताला से दुआ करती हूं कि 2019 का चुनाव में यही सरकार आये जिससे हमारा भारत सशक्त हो।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि इस जनपद में जरी जरदोजी के काम को देखते सरकार द्वारा एक जिला एक उत्पाद में चुना गया है।इस काम जनपद के 6 से 7 हजार लोग इस काम से जुड़े है जिन्हें बेहतर करने के लिए अभी तक 67 लोन स्वीकृत किये गए है ताकि यहाँ के लोग अपने इस काम को क्वालिटी के साथ कर सके।उन्होंने बताया इसके अलावा इस काम बेहतर करने के लिए प्रशासन द्वारा मिडिल मैन को खत्म करने का काम भी किया जा रहा है जिससे सीधे लाभ काम करने वाले को मिल सके।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा