चंदौली – खबर चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र से है जहां यूपी बिहार सीमा पर चेकिंग के दौरान सैयदराजा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दो ट्रकों पर लदे ढाई हजार से ज्यादा पेटी हरियाणा मेड शराब बरामद की है… जिसकी कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा की बताई जा रही है वही शराब के साथ 5 अंतरप्रांतीय तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए जो शराब की तस्करी में शामिल रहे।पुलिस को यह सफलता उस वक़्त हाथ लगी जब सैयदराजा पुलिस द्वारा यूपी-बिहार सीमा पर वाहनों की जांच चल रही थी।इसी बीच ब्रांड न्यू स्कार्पियो कार से कुछ लोग आये और पीछे पीछे चल रही ट्रक को लोकेशन बता रहे थे।संदेह के आधार पर जब पुलिस ने पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार यह लोग शराब की तस्करी करते हैं और लग्जरी वाहन से ट्रकों के आगे आगे पुलिस का लोकेशन बताते रहते हैं। शराब की खेप हरियाणा से चलकर बिहार जा रही थी जिसे वहां ऊंचे दामों में बेचा जाना था। इसी बीच शराब सहित तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।फिलहाल पुलिस ने शराब के साथ दोनो ट्रकों व लक्जरी वाहन को कब्जे में ले लिया है और कार्रवाई में जुट गई है।
रंधा सिंह चन्दौली