बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के उनासी रोड पर स्थित डॉ कैप्टन भारद्वाज के कार्यालय पर एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ कैप्टन आरके भारद्वाज ने की। इस मौके पर सूबेदार मेजर बीपी सिंह और सूबेदार मेजर राम सिंह व डॉ कैप्टन आरके भारद्वाज ने बताया कि बगैर आई कार्ड कोई सुविधा नही मिलेगी इसलिए जिनके पास आई कार्ड नही है वह बनवा ले। ऑफिस में जाकर पेंशन मे आधार कार्ड व पैन कार्ड केवाईसी अपडेट करा ले। लोन लेने के लिए पेंशन स्लिप की जरूरत होगी। आगे बताया केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक्स सर्विसमैन संगठित रहे और मीटिंग मे अवश्य आएं। इस मौके पर सूबेदार मेजर केपी सिंह गंगवार, पूर्व सैनिक विजेंद्र चौधरी, प्रवीन सिंह, गंगाराम मौर्य, हर्षवर्धन सिंह, ओमपाल सिंह, बाबू लाल, सुंदरलाल, लक्ष्मण प्रसाद, इंद्रपाल सिंह सहित अन्य पूर्व सैनिक मीटिंग मे उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव