वाराणसी- बड़ागांव थाना क्षेत्र के बाबतपुर चौराहे के समीप एक्सिस बैंक के एटीएम को कटर से काटकर चोरी का प्रयास किया गया। इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में भय व्याप्त हैं। बताया जाता है कि एक्सिस बैंक के अगल-बगल यूनियन बैंक आईसीआईसीआई बैंक स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक के एटीएम सहित चार एटीएम लगे हैं लेकिन सुरक्षा के नाम पर आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में एक्सिस बैंक के एटीएम में कोई गार्ड नहीं रखा गया है।आज सुबह जब स्वीपर झाड़ू लगाने आया तो देखा कि एटीएम टूटा पड़ा हुआ है उसने तत्काल इसकी सूचना मकान मालिक को दी और मकान मालिक ने सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर एटीएम की जांच पड़ताल के बाद जब सीसी फुटेज खंगाल आ गया तो सीसी फुटेज में दो लड़के मुंह बांधे नजर आए और अंदर घुसने के बाद शटर को बंद कर दिया। एटीएम के अंदर लगे सारे सीसी कैमरा क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं और एटीएम को काटने के लिए कटर का प्रयोग किया गया है वही मौके पर एसपी ग्रामीण मार्तण्ड प्रकाश सिंह ,सीओ बड़ागांव अर्जुन सिंह, बड़ागांव थाना प्रभारी सजंय सिंह सहित थाने की फोर्स, विज्ञान विधि प्रयोगशाला और क्राइम ब्रांच के लोग मौके पर पहुंचे काफी गहन जांच के बाद एटीएम के संचालन करने वाले लोगों ने आकर जब एटीएम खोला तो उसमें सारे पैसे सुरक्षित थे लेकिन लवे रोड हाईवे पर भोर में 4 बजे एटीएम में घुसकर चोरी का प्रयास करना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई है। वहीं सीओ बड़ागांव अर्जुन सिंह ने बताया कि चोरों ने एटीएम काटने का पूरा प्रयास किया गया सीसी फुटेज खंगालने पर उनके एटीएम के अंदर 4:02 घुसने का समय और 4:42 पर निकलने का समय अंकित है। इस समय चोरी की घटना को देखकर क्षेत्रीय लोगों में भी दहशत व्याप्त है।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय