आजमगढ: दत्ता-देवल और दुर्वासा की इस पवित्र माटी ने कई सारे सांसद-विधायक बनाये। मुख्यमंत्री और केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री तक गठने के बाद भी यह पूरा खित्ता विकास से अपरिचित ही रहा। यह संताप अब खत्म होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्वांचल के विकास का सपना देखा है। वे अपने इस सपने की ताबीर चाहते है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इसी सपने के ताबीर की एक सड़क है, इस खित्ते के समृद्धि की सड़क है। कल इसी सड़क के शिलान्यास का उत्सव है। आइए! मन्दुरी चलें! प्रेस को जारी अपनी विज्ञप्ति के माध्यम से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे शिलान्यास रैली में जनता-जनार्दन से भारी भागीदारी की अपील करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्र ‘गुड्डू’ ने कहा कि इस रैली के माध्यम से आजमगढ़ ऐतिहासिक जनसभा का गवाह बनने जा रहा है, ऐसा न केवल जनता की भागीदारी की दृष्टि से बल्कि परिणाम की दृष्टि से भी।
पूर्वांचल का समुचित और सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है। सड़क सम्पर्क की घटिया स्थिति इस क्षेत्र के पिछड़ेपन की एक बड़ी वजह रही है। दुर्भाग्य से पिछली सरकारों ने इस क्षेत्र से राजनीतिक लाभ तो लिया लेकिन विकास के नाम पर झुनझुना थमाकर छोड़ दिया, उसका परिणाम यह रहा है कि आजादी के 7 दशक बाद भी यह क्षेत्र उद्योग-धन्धों की दृष्टि से शून्य है। अब जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है उसने न केवल इस दिशा में गम्भीर प्रयास शुरू किये है, बल्कि यह संकल्प लिया है कि पूर्वांचल को बेहतर सड़क सम्पर्क से जोड़कर उद्योग धन्धें का विकास करेगें और इसे रोजगार प्रदायक बनायेगें।
अपनीं इस माटी की उर्वरता संदेह से परे है। मा0 नरेन्द्र मोदी जी ने इसी भरोसे और विश्वास के साथ इस क्षेत्र के विकास के लिए कमर कसी है। मैं आप सभी से भाव-भरा अनुरोध करता हूँ कि रैली में अपनी गरिमामय भागीदारी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के भरोसे को, उनके उत्साह को संबल दें। क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की छलपूर्ण, द्वेषपूर्ण, संकीर्ण सोच को नकारने के लिए भी यह आवश्यक है। राजनीति देश- क्षेत्र और समाज के हित का, विकास का माध्यम है, निजी समृद्धि का नहीं। भारतीय जनता पार्टी यही करने की कोशिश कर रही है। आयें, हमारी इस कोशिश को अपने सहयोग का समर्थन दें।
रिपोर्ट-राकेश वर्मा आजमगढ़