आजमगढ़: देश की सत्ता की कमान संभालने के बाद पहली बार आजमगढ़ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी सभा में भीड़ और कार्यकर्ताओं का उत्साह देख गदगद नजर आये। पीएम ने पूर्वांचल की लाइफ लाइन कहे जा रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। इस दौरान हर-हर मोदी के नारे गूंजते रहे। लाखों की भीड़ के बीच पीएम मोदी ने सभा स्थल पर पहुंचने के बाद जब हाथ उठाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया तो कार्यकर्ताऑ ने अपनी जगह से खड़े नारेबाजी शुरू कर दिये। हर-हर मोदी के नारे से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। भीड़ का आलम यह था की जितनी भीड़ पंडाल में थी उससे ज्यादा उसके चारो तरफ और बाहर सड़क पर थी। पहली बार भाजपा के कार्यक्रम में महिलाओं की भारी संख्या में भागीदारी रही। शनिवार को जो कुछ हुआ वह अप्रत्याशित था। सड़क पर भगवाधारियों का सैलाब सा उमड़ पड़ा, हर तरफ बस कुछ दिखा तो कमल का फूल वाला झंडा और यह चर्चा रही कि चार साल बाद भी मोदी मैजिक कायम हैं। पीएम की रैली की भीड़ ने कई रिकार्ड ध्वस्त कर दिये। अब तक किसी दल की रैली में इस तरह की भीड़ देखने को नहीं मिली। राजनीती के जानकारों का भी मानना है कि पीएम मोदी अपनी रैली के माध्यम से विपक्ष और आम जनमानस को यह संदेश देने में सफल रहे हैं कि अभी उनका मैजिक कम नहीं हुआ है
सुबह नौ बजे के बाद ही कार्यकर्ताओं का मंदुरी पहुंचना शुरू हो गया। मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर आदि जिलों के लोग जिला मुख्यालय से होकर रैली के लिए गुजरे। हालत यह रही कि चारो तरफ जाम नजर आया। वहीं गोरखपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर के लोगों के कारण आजमगढ़ फैजाबाद नेशनल हाइवे सुबह से ही जाम रहा। रैली स्थल पर ऐसा लगा मानों सैलाब सा उमड़ पड़ा था। आयोजकों द्वारा करीब सवा लाख कुर्सी लगाई गई थी लेकिन भीड़ इससे कहीं ज्यादा थी। जब कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी पहुंचे तो भारत माता की जयकारा करते हुए भोजपुरी में कहा कि ‘तमसा के पावन तट आजमगढ़ में अइले का सौभाग्य प्राप्त भइल बा, श्रृषि मुनियन क चरण पकड़त बांटी व आजमगढ़ की धूल को नमन करत बांटी। इतने में उपस्थित समुदाय जोश से भरपूर हो गया और युवा मोदी मोदी के नारे लगाने लगे। भीड़ का मूड भांप पीएम ने राजनितिक उद्देश्य साधते हुए सवाल किया कि आप बताये क्या पहले की सरकारों में इस तरह का विकास आजमगढ़ का हुआ। क्या आजमगढ़ का विकास और नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने आपके भरोसे को कुचलने का काम किया। इन दलों ने जनता का नहीं सिर्फ अपना और अपने परिवार का भला किया। वोट गरीब से मांगे, दलित से मांगे, पिछड़ों से मांगे और उनके नाम पर सकरार बनाकर अपनी तिजोरियां भर ली। पीएम ने सपा-बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि जो कभी एक दूसरे को देखना नहीं चाहते थे वे अब एक साथ है। सुबह-शाम जब भी मिलों मोदी-मोदी। ये जितने लोग जमानत पर हैं अपने स्वार्थ के लिए मिलकर कर सभी परिवार वादी पार्टियां आपके विकास को रोकने पर तुले है। आपको सशक्त होने से रोकना चाहते हैं। उन्हें पता है अगर गरीब पिछड़े किसान सशक्त हो गये तो उनकी दुकनें बंद हो जाएगीं। इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्वांचल के विकास को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताई। शिलान्यास सभा में मंत्री दारा सिंह चैहान, सांसद नीलम सोनकर, यशवंत सिंह, पूर्व विधान सभा सदर प्रत्याशी अखिलेश मिश्र गुड्डू, जिलाध्यक्ष जयनाथ समेत सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़