एक्सचलूसिव खुलासा : जीरो टॉलरेंस की सरकार में आरटीआई का जवाब देने से कतरा रहे अधिकारी

पौड़ी/ उत्तराखंड- डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार को किस तरह से अंजाम दिया जाता है इसका उदाहरण पौड़ी जिले में देखने को मिला,जहा विभाग अपनी कमी को छिपाने के लिए सूचना अधिकार का जवाब देने से कतरा रहा। सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत आम नागरिक सरकार और किसी भी विभाग से सूचना मांग सकता हैं।

जनपद पौड़ी के वीरोंखाल ब्लॉक के उच्च अधिकारी आरटीआई का जवाब उचित नहीं समझते है 2 माह पूर्व में आरटीआई कार्यकर्ता शैलेंद्र रावत ने खण्ड विकास अधिकारी वीरोंखाल से सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत सूचना मांगी थी,मगर विभाग अपनी करतूत छिपाने के लिए आरटीआई कार्यकता को सूचना देने से कतरा रखा है।लगता है कि ब्लॉक के भ्रष्ट अधिकारियों को डर सताने लगा है,कही उनकी भ्रष्टाचार पोल न खुल जाए।
आरटीआई कार्यकर्ता शैलेंद्र रावत ने बताया मैने 2 माह पूर्व में खण्ड विकास अधिकारी वीरोंखाल से पिछले पांच वर्ष में हुये विकास कार्यो का विवरण सूचना अधिकार से मांगा था,मगर विभाग ने मुझे आज तक इसकी सूचना तक नही दी ,मैंने सम्बंधित अधिकारियों से बात भी की परन्तु तब भी अधिकारियों की नींद नही जगी,ओर विभाग ने अभी तक पुझे कोई सूचना उपलब्ध कराई,अब मुझे न्याय की शरण मे जाना पड़ रहा है, ताकि इनकी भ्रष्टाचार की पोल खुल सके।
अब सवाल यह उठता है क्या जीरो टॉलरेंस की सरकार में अधिकारियों को जरा भी डर नही है,क्या ये अधिकारियों अपना पद का दुरुपयोग कर के बड़े घोटालो को अंजाम दे रहे है।

अब सोशल मीडिया के माध्यम से आवेदन कर्ता ने प्रधानमंत्री जी से निवेदन किया है कि पहाड़ के हर ग्राम सभाओं के विकास कार्यों की जांच हो आवेदन करता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए जो निवेदन किया है वो निम्न है

माननीय प्रधानमंत्री जी,

बिषय: विकासखंड बीरोखाल, जिला पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में।
महोदय: विकासखंड बीरोखाल में मेरे द्वारा निम्न विकास कार्यो पर सूचना का अधिकार मांगा गया था, जिस पर की महोदय मुझे 60 दिन होने पर भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।1. दिनाक 16 October2020 में RTI ग्राम पंचायत कदोला पर मनरेगा कार्य संबंधी 2. राज्यवित संबंधी धनराशि और कार्य। 3. 14वा वित संबंधी विकास कार्य। 4. स्वच्छ भारत मिशन संबंधी कार्य।
माननीय प्रधानमंत्री जी विकासखंड के लगभग सभी गाँव इस प्रकार के कार्यो में हो रहे भ्रष्टाचार में लिप्त है। महोदय हर वर्ष विकासखंड में करोड़ो रुपये विकास कार्यो हेतु भारत सरकार द्वारा दिया जा रहा है लेकिन पिछले 20 वर्षो से प्रत्येक गाँव की स्थिति पूर्ववत बनी हुई है और सभी ग्रामीणो की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय बनी हुई है।
माननीय प्रधानमंत्री जी आपकी सरकार द्वारा गाँव के विकास के लिए अभूतपूर्व प्रयास कर रही है लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा सारे प्रयास विफल हो रहे है। जिसका नकारात्मक प्रभाव आपकी सरकार पर भी पड़ रहा है अत: आपसे विनती है आप इन भ्रष्ट अधिकारियों पर शीघ्र कार्यवाही करके गाँव की स्थिति सुधारने का कष्ट करे। एवं मुझे उम्मीद है कि आपके माध्यम से मेरे द्वारा लगाई गई RTI से संबन्धित सूचनाए मुझे शीघ्र प्राप्त होंगी।
निवेदक
उत्तराखंड ग्रामवासी
शैलेंद्र सिंह रावत
ग्राम भरोली-साबली
पट्टी साबली, पोस्ट ऑफिस कदोला (वेदिखाल), न्याय पंचायत भरोलीखाल,
विकासखंड बीरोखाल, तहसील थलीसैंण, जिला पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड
मोबाइल नंबर: 85115 23688 / 85115 79688

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *