सहारनपुर- पी जी पायस इंटर कालेज गागलहेडी सहारनपुर में एंकल अभियान भाग सहारनपुर द्वारा ग्रामीण अंचल में कार्य कर रहे अपने कार्यकर्ताओं व उनके परिजनों के लिए एक एकान्तवास T3 सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया
एकांतवास सेवा केंद्र का उद्घाटन विभाग प्रचारक श्री प्रवीर जी चिकित्सक डाॅक्टर मनीष गुप्ता अनिल गुप्ता गुरु जी सुनील गुप्ता अनुपम गुप्ता आशीष अग्रवाल पंकज गर्ग व राजेश गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया
विभाग प्रचारक प्रवीर जी ने एकल अभियान के द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के लिए एकांतवास सेवा केंद्र का शुभारंभ करने पर एकल अभियान से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि सेवा भारती सदैव एकल अभियान के साथ सेवा कार्य मे तत्पर रहेगी उन्होंने क्षेत्र के डाक्टर मनीष गुप्ता जी का इस सेवा अभियान से जुड़ने पर आभार व्यक्त किया
एकांतवास के उद्घाटन समारोह में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से प्रभाग उपाध्यक्ष गार्गी चौहान जी ने सबका मार्ग दर्शन करते हुए इसे एक अच्छी पहल बताया
भाग कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल गुप्ता गुरु जी ने एकांतवास सेवा केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभी केवल छः कमरों में बैड की व्यवस्था आक्सीजन पी पी ई किट आक्सीमीटर भाप लेने के वैपोराइजर बी पी मशीन तथा अन्य आवश्यक मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है आवश्यकता पड़ने पर तुरंत भाग कार्यकारिणी द्वारा इसको बढ़ाया जाएगा
प्रभाग अभियान प्रमुख प्रमोद जी एवं संभाग अभियान प्रमुख रणजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं के लिए एकांतवास का शुभारंभ करने पर भांग कार्यकारिणी को बधाई दी
भाग अध्यक्ष सुनील गुप्ता अंचल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल उपाध्यक्ष पंकज गर्ग अनुपम गुप्ता राजेश गुप्ता अमित गोयल व सैवावत्ती कार्यकर्ता सुंदर लाल सबल सिंह शीशपाल संतोष मनोज यादव कुलदीप उदित रवि मोनी तोमर आदि उपस्थित रहे।
– सहारनपुर से मन्थन चौधरी