बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एकल विद्यालय संस्था की बहनों ने बीएसएफ कैम्प मे फौजियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया। बुधवार को रक्षाबंधन का त्यौहार पर बीएसएफ कैंप फतेहगंज मे अंचल सचिव तुलाराम मौर्य फौजी की अध्यक्षता मे रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। जिसमें अंचल अभियान की सभी बहनों ने सभी सैनिक भाइयों को रक्षा सूत्र बांधे। सैनिक भाइयों ने सभी बहनों को उपहार भी भेंट किये। एकल विद्यालय संस्था की बहनों का कहना है कि पुलिस कर्मी, डॉक्टर व सेना के जवान त्योहार के समय भी अपनी ड्यूटी कर हमारी रक्षा करते रहते है। इस मौके पर सीओ राम बहादुर सिंह, एसआई रामपाल सिंह, नरपत सिंह राठौड़, देवेंद्र सिंह, निखिल सिंह, शाहिद अली, हिंदू सरदार, अमित उपाध्याय, श्रीपाल सिंह व एकल विद्यालय संस्था के लोग उपस्थित रहे। वही कस्बे के यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी मे राखी मेकिंग कंपटीशन हुआ। जिसमें खुशबू ने प्रथम शगुन ने द्वितीय और तैयबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उसके बाद थाना फतेहगंज पश्चिमी मे रक्षाबंधन मनाया गया। कालेज की बच्चियों ने थाना प्रभारी एवं स्टाफ को राखी बांधी। थाना प्रभारी ने सभी को सम्मान व सुरक्षा का भरोसा दिलाया।।
बरेली से कपिल यादव