•थानाध्यक्ष आदेश त्यागी सहित पूरे स्टाफ को बांधी राखी
•देश की सभी माता बहनों की आत्म स्वाभिमान एवं सुरक्षा को किया वचनबद्ध
तीतरो (सहारनपुर)- एकल विद्यालय कि आचार्य बहनों ने रक्षाबंधन के पर्व पर सच नगर तीतरो में प्रभात फेरी के बाद कोतवाली तीतरो में जाकर बड़े जोसो -खरोश के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया और थानाध्यक्ष सहित पूरे स्टाफ को राखी बांधी तथा देश की सभी माता बहनों की आत्मरक्षा एवं सुरक्षा की कसम दिलाई है।
गौरतलब है कि सच इकाई तीतरो एकल विद्यालय की ओर से गुरुवार को नगर में करीब 3 दर्जन आचार्य बहनों ने विद्यालय के जिम्मेदार लोगों के साथ नगर में प्रभात फेरी की उसके पश्चात कोतवाली तीतरो में पहुंचकर थानाध्यक्ष आदेश कुमार त्यागी, सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, एस आई नरेंद्र सोलंकी, गोवर्धन दास शर्मा, एस आई सुखदेव सिंह, रामपाल राठी, ज्ञानवीर सिंह, मनोज कुमार, अमित मान, एस आई नरेंद्र सोलंकी, नरेश कुमार, गोपाल,प्रमोद कुमार,
अभिषेक सहित उपस्थित पूरे स्टाफ को राखी बांध देश की सभी माता बहनों की आतम स्वाभिमान एवं अस्मत की रक्षा का प्रण दिलाया ।
थानाध्यक्ष आदेश त्यागी ने कहा कि मैं पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित हूं माता बहनों की रक्षा एवं सुरक्षा वह आत्म स्वाभिमान के लिए 24 घंटे तत्पर हूं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी कुलबीर सिंह ने कहा की हमारी बहन बेटियों को देवी काली,मां दुर्गा, झांसी की रानी से प्रेरणा लेकर अपनी एवं समाज की रक्षा करने को सक्षम हो आगे आना होगा तभी समाज आगे बढ़ेगा और समाज से बुराइयों का खात्मा होना संभव है । इस अवसर पर एकल विद्यालय संत समिति अध्यक्ष चौधरी कुमार सिंह, चौधरी कुलबीर सिंह, मास्टर देवराज सिंह, सोमदत्त, प्रवीण गोयल, प्रशिक्षण प्रभारी राम सकल, रितु कुमार, मुकेश कुमार, नितिन कुमार, राकेश कुमार, सुंदरलाल आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर