एकता समाज सेवा समिति ने किया रोजा इफ्तार व होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन

बरेली। एकता समाज सेवा समिति की ओर से किला क्षेत्र के गैलेक्सी पैलेस वेंकट हॉल में रोजा इफ्तार व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मकसद अपने शहर बरेली की गंगा जमुनी तहजीब व कौमी एकता भाईचारे को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की कार्यक्रम में जहां हिंदू भाइयों ने रमजान की खजूर खाकर मुस्लिम भाइयों को आने वाली ईद की मुबारकबाद दी वही मुस्लिम भाइयों ने होली की गुजिया खाकर व फूलों की वर्षा कर अपने हिंदू भाइयों से होली मिलन किया कार्यक्रम में सभी धर्म के लोग सम्मिलित हुए व कार्यक्रम संयोजक सलीम सुब्हानी को सफल आयोजन के लिए मुबारकबाद दी
कार्यक्रम में मौजूद रहे एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, राममूर्ति मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति ,वरिष्ठ समाजसेवी अश्विनी ओबेरॉय, वेदान ग्रुप के डायरेक्टर डॉ अमिद मुराद बीइंग अलाइव फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉक्टर सबीन मुराद उत्तर प्रदेश सरकार हज कमेटी से डॉ हुदा मेडिसिटी व मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ विमल भारद्वाज समाजसेवी फरहत नकवी मैक्स लाइफ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अनीश बेग ओम शांति नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉक्टर पुलकित खंडेलवाल आला हजरत अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर फाजिल आई स्पेशलिस्ट डॉ महेंद्र सिंह वासु कुलभूषण शर्मा समाजसेवी अग्रिम गुप्ता समाजसेवी चनदीप सिंह डायरेक्टर इंडीजीनस पेनेसिया लाइफ साइंस ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड वेद प्रकाश मिश्रा प्रिंसिपल डीपीएस बरेली सिटी कौर्डिनेटर सीबीएसई बोर्ड ब्रांड एंबेसडर नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन ब्रिटिश काउंसिल ब्रांड एंबेसडर समाजसेवी बिलाल मासूम शहाब बेग व शहर के सभी संभ्रांत व सामाजिक लोग बड़ी तादात में मौजूद रहे।

बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *