दुनका, बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की ब्लॉक इकाई शेरगढ़ की समीक्षा बैठक सोमवार को संपन्न हुई। ब्लॉक अध्यक्ष राजेश गंगवार के नेतृत्व मे प्राथमिक विद्यालय दुनका मे आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि सरकार शिक्षकों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने मांगों को लेकर शिक्षामित्रो से एकजुट होने का आह्वान किया। शिक्षामित्र का इतिहास हमेशा संघर्ष मय रहा है इसलिए शिक्षामित्र कभी भी संघर्ष से पीछे न हटे। उन्होंने कहा कि संपर्क, सदस्यता एवं संघर्ष ही समस्या का समाधान है। बैठक मे आगामी अक्टूबर माह मे लखनऊ में प्रस्तावित धरने को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई एवं सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया। जिला महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने कहा कि एकता के साथ सभी लोग सक्रिय रूप से संगठन को मजबूत करने मे अपनी भागीदारी निभाएं। बैठक मे ब्लॉक अध्यक्ष राजेश गंगवार, महामंत्री सुरेंद्र पाल वर्मा, शिशुपाल सिंह, दिनेश गंगवार, दीनानाथ, जयवीर सिंह, धर्मपाल, गिरीश बाबू, प्रेमशंकर, सालिक राम, महेंद्र पाल, धर्मपाल, वीरेंद्र गंगवार तथा हरीश कुमार आदि समेत शिक्षामित्र मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव